नई दिल्ली, जनवरी 27 -- कार निर्माता कंपनी हुंडई की बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक एसयूवी क्रेटा इलेक्ट्रिक अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी है। इससे यह साफ हो गया है कि जल्द ही इसकी डिलीवरी शुरू हो जाएगी। हुंडई मोटर इंडिया लिमिटेड ने क्रेटा इलेक्ट्रिक को भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में लॉन्च किया था। इसकी कीमत 18 लाख रुपये से 23.50 लाख रुपये (एक्स-शोरूम, शुरुआती कीमत) के बीच रखी गई है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- लॉन्च होते ही मार्केट में खूब चर्चा बटोर रही हुंडई क्रेटा EV, जानिए पूरी डिटेल्सहुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग हुंडई ने क्रेटा इलेक्ट्रिक की बुकिंग के लिए 25,000 रुपये का अमाउंट तय किया है। यह कीमत इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को अपने सेगमेंट में ग्राहकों के लिए एक शानदार विकल्प बनाती है।हुंडई क्रेटा इलेक्ट्रिक का म...