नई दिल्ली, अप्रैल 23 -- अगर आप एक प्रीमियम SUV की तलाश में हैं, जो स्टाइल, स्पेस और स्पीड का बेहतरीन कॉम्बिनेशन हो, तो फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन (Volkswagen Tiguan R-Line) आपके लिए परफेक्ट हो सकती है। यह SUV अब भारत में डीलरशिप पर पहुंच चुकी है। इसकी डिलीवरी भी जल्द शुरू होने वाली है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- सुज़ुकी और मारुति भारत में ओसामू सुज़ुकी सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करेंगेकीमत और वैरिएंट फॉक्सवैगन टिगुआन R-लाइन (Volkswagen Tiguan R-Line) सिर्फ एक फुली-लोडेड वैरिएंट में उपलब्ध है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 49 लाख है। यह कंपनी की सबसे महंगी और प्रीमियम SUV है, जो अब फ्लैगशिप मॉडल बन चुकी है।इंजन और परफॉर्मेंस इस SUV में एक पावरफुल 2.0-लीटर टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो 201bhp की ताकत और 320 Nm ...