नई दिल्ली, फरवरी 24 -- महिंद्रा ने XUV700 के कई स्पेशल एडिशन लॉन्च करने के बाद अब अपनी दमदार SUV स्कॉर्पियो-N (Scorpio N) को एक नया लुक देने का फैसला किया है। कंपनी जल्द ही इसका ब्लैक एडिशन लॉन्च करने जा रही है, जो अब शोरूम में भी देखी जा सकती है। लॉन्च से पहले ही यह SUV ऑटोमोबाइल फैंस के बीच चर्चा का विषय बनी हुई है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- महिंद्रा XEV 9e और BE 6 के इस वैरिएंट को मिली करीब 75% बुकिंग, जानिए डिटेल्सकैसा दिखेगा नया स्कॉर्पियो-N का ब्लैक एडिशन? जैसा कि नाम से ही जाहिर है कि नया स्कॉर्पियो-N के ब्लैक एडिशन (Scorpio N Black Edition) में पूरी तरह से ब्लैक थीम देखने को मिलेगी। इस एडिशन में ब्लैक पेंट स्कीम, बॉडी-कलर्ड रूफ रेल्स, डार्क थीम वाली ऑल ब्लैक अलॉय व्हील्स, विंडो लाइन, व्हील आर्च और साइ...