नई दिल्ली, जून 30 -- एमजी मोटर इंडिया (MG Motor India) ने अपनी बहुप्रतीक्षित सायबस्टर (Cyberster) इलेक्ट्रिक स्पोर्ट्स कार को भारत में चुनिंदा डीलरशिप पर भेजना शुरू कर दिया है। यह कार न केवल MG का पहला परफॉर्मेंस ईवी (EV) प्रोडक्ट है, बल्कि यह भारत में बिकने वाली पहली ऑल-इलेक्ट्रिक कन्वर्टिबल स्पोर्ट्स कार भी बनने जा रही है। आइए जरा विस्तार से इसकी डिटेल्स जानते हैं। यह भी पढ़ें- मार्केट में बड़ा उलटफेर करने को तैयार MG, एक साथ ला रही कई इलेक्ट्रिक कारMG सायबस्टर में क्या खास? MG सायबस्टर (MG Cyberster) को पहली बार 2023 में ग्लोबली पेश किया गया था और अब यह भारत में CBU (Completely Built Unit) के रूप में आ रही है। इसे कंपनी की प्रीमियम सेलेक्ट (Select) डीलरशिप नेटवर्क के जरिए बेचा जाएगा और शुरुआत में इसकी सीमित यूनिट्स ही उपलब्ध होंगी।डिजा...