नई दिल्ली, जून 30 -- अगर आप एडवेंचर बाइकिंग के शौकीन हैं, तो KTM की ये नई पेशकश आपके लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आई है। जी हां, क्योंकि 2025 KTM 390 एडवेंचर X प्लस (2025 KTM 390 Adventure X Plus) को देशभर के डीलरशिप पर स्पॉट किया गया है। इसका लॉन्च इसी हफ्ते होने की उम्मीद है। आइए जरा विस्तार से इसकी खासियत जानते हैं। यह भी पढ़ें- ये 7-सीटर कार बनी भारत की सबसे सेफ MPV, सेफ्टी क्रैश टेस्ट में मिले 5-स्टारबाइक में क्या है खास? नई 2025 KTM 390 एडवेंचर X प्लस (2025 KTM 390 Adventure X Plus) कंपनी की लोकप्रिय ADV लाइनअप का अपडेटेड वर्जन है, जिसमें एडवांस फीचर्स मिलेंगे, लेकिन इसकी कीमत को फिर भी अपेक्षाकृत किफायती रखा जाएगा।क्रूज कंट्रोल मिलेगा अब स्टैंडर्ड 2025 KTM 390 एडवेंचर X प्लस (2025 KTM 390 Adventure X Plus) बाइक में नया स्विचगियर देखने को ...