पीलीभीत, अगस्त 9 -- पूरनपुर। जैविक खाद की बिक्री करने के लिए कुछ लोगों ने डीलरशिप के नाम पर 4.50 लाख रुपये ले लिए। मामले में पुलिस ने कंपनी के चार लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। माधोटांडा क्षेत्र के मथना जप्ती निवासी बलवीर सिंह ने दर्ज कराए मुकदमा में कहा है कि विशाल गुप्ता निवासी आवास विकास कॉलोनी थाना कोतवाली पीलीभीत ने एटूजेड ऑर्गेनिक प्राइवेट लिमिटेड लखनऊ के नाम से संस्था बना कर प्रचार प्रसार शुरू कर दिया कि कृषि रक्षा जैविक दवाइयां खेती को बढ़ावा दिया जाता है। विशाल गुप्ता ने अपने सहयोगी वीएस नारायण उर्फ बंटू यादव मैनेजर निवासी ग्राम रूपपुर कमालू थाना सुनगढी,रविंद्र कुमार टेक्निकल,बादाम सिंह यादव फील्ड ऑफिसर निवासी ग्राम अमरैया कलांथाना पूरनपुर के साथ मिलकर सरकारी कर्मचारी और अधिकारी जैसे एसडीएम पूरनपुर, एसडीएम कलीनगर को विश्वास...