नई दिल्ली, मई 27 -- किआ ने हाल में ही भारतीय मार्केट में कैरेंस क्लैविस को लॉन्च किआ है। बता दें कि अब किआ कैरेंस क्लैविस (Kia Carens Clavis) कंपनी की ऑफिशियल डीलरशिप तक पहुंचनी शुरू हो गई है। न्यूज वेबसाइट rushlane में छपी एक खबर के अनुसार, टॉप-स्पेक कैरेंस क्लैविस HTX+ ट्रिम को डीलरशिप तक पहुंचते देखा गया है। बता दें कि कंपनी ने किआ कैरेंस क्लैविस को 11.5 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया है जो टॉप मॉडल में 21.5 लाख रुपये तक जाती है। आइए जानते हैं किआ कैरेंस क्लैविस के फीचर्स, पावरट्रेन और कीमत के बारे में विस्तार से।कुछ ऐसी है डिजाइन डिजाइन के तौर पर किआ क्लैविस में नए एलईडी हेडलैम्प, कनेक्टेड एलईडी टेल लैम्प और नया आइवरी सिल्वर ग्लॉसी फिनिश है। बता दें कि किआ कैरेंस क्लैविस नए डिजाइन किए गए डुअल-टोन 17-इंच अलॉय और स्पोर्ट्स स...