पीलीभीत, अक्टूबर 10 -- पीलीभीत। थाना अमरिया क्षेत्र के ग्राम बालपुर माफी निवासी मनप्रीत सिंह ने कोर्ट के आदेश पर थाना अमरिया में रिपोर्ट दर्ज कराई। जिसमे कहा गया कि वह जेडी इंटरप्राइजेज का प्रोपराइटर है। बदायूं के थाना उसावा के ग्राम नगरिया निवासी प्रदीप कुमार,केशवराम निवासी बरियापुर,रतनपाल निवासी दलवासहीदा,धीरेंद्र,सचिन कुमार निवासी धुबला करीमनगर जिला शाहजहांपुर,रविंद्र कुमार निवासी ग्राम मोहनियां थाना मदनापुर जिला शाहजहांपुर उसके पूर्व परिचित थे। आरोपी शाहजहांपुर, हरदोई, कासगंज,बरेली,बदायूं,फरूखाबाद की ट्रैक्टर एजेंसियों एवं प्राइवेट कंपनियों के कर्मचारियों के माध्यम से नए नए ट्रैक्टरों एवं कंबाइन,हार्वेस्टर पर फाइनेंस कराकर बिक्री करते हैं। एक जून 2024 को आरोपियों ने उसकी कंपनी के ट्रैक्टरों एवं कंबाइन,हार्वेस्टर की डीलरशिप पीलीभीत में...