मैनपुरी, दिसम्बर 6 -- प्रतिबिंब पोर्टल पर प्रदर्शित हॉटस्पॉट के माध्यम से पुलिस ने चार साइबर ठगी करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड से आरोपियों द्वारा गतिविधियां संचालित की जा रही थीं। थाना साइबर क्राइम पुलिस ने एसपी के निर्देश पर जांच की तो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी कोल्ड ड्रिंक की डीलरशिप देने का फर्जी विज्ञापन लगाकर धोखाधड़ी कर रहे थे। आरोपियों को मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है। शनिवार को पुलिस लाइन सभागार में एसपी सिटी अरुण कुमार ने थाना साइबर क्राइम पुलिस द्वारा पकड़े गए आरोपियों की जानकारी दी। एसपी सिटी ने बताया कि कोतवाली क्षेत्र के आगरा रोड पर प्रतिबिंब पोर्टल पर हॉटस्पॉट प्रदर्शित हो रहा था। हॉटस्पॉट पर प्रदर्शित मोबाइल नंबरों के संबंध में जांच की गई तो पाया गया गृह मंत्रालय भारत सरक...