बांका, जुलाई 11 -- अमरपुर (बांका), निज संवाददाता| अमरपुर नगर पंचायत का पहला डीलक्स शौचालय उद्घाटन के कुछ ही महीनों बाद बंद होने की कगार पर आ गया है। पिछले दस दिनों से इसमें पानी नहीं आ रहा है जिससे शौचालय आने वाले लोगों खासकर महिलाओं को काफी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। मालूम हो कि शहर में कहीं भी सार्वजनिक शौचालय नहीं होने से ग्रामीण क्षेत्र से बाजार आने वाले लोगों को काफी परेशानी होती थी। लंबे समय से शहर में एक सार्वजनिक शौचालय की मांग की जा रही थी। मुख्य पार्षद रीता साहा ने लोगों की मांग को देखते हुए राजस्व कचहरी परिसर में एक डीलक्स शौचालय का निर्माण कराया। जिसमें स्नानागार तथा पीने के ठंडे पानी के लिए मशीन लगाई गई। लेकिन ठंडे पानी की मशीन अक्सर खराब रहती है। जिससे लोगों को गर्मी के समय में कभी ठंडा पानी मिलता था तो कभी उन्हें निरा...