नई दिल्ली, सितम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए मॉप-अप एडमिशन राउंड में आज आवेदन का अंतिम दिन है। यह उन छात्रों के लिए विशेष अवसर है, जो अब तक किसी कारणवश दाखिला नहीं ले सके हैं। आवेदन करने वाले छात्रों को विभिन्न कोर्स में सामान्य से लेकर आरक्षित वर्ग में खाली सीटों पर दाखिले दिए जाएंगे। डीयू प्रशासन का कहना है इस मॉप-अप राउंड में केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने कक्षा 12 उत्तीर्ण की है और पहले से विश्वविद्यालय की प्रवेश प्रणाली में पंजीकरण कराया है। इसके लिए छात्रों को अपना निजी विवरण देने के साथ ही जरूरी दस्तावेज समय पर अपलोड करना होगा। डीयू ने स्पष्ट किया है कि छात्रों को अपनी शैक्षणिक जानकारी सही भरनी होगी, अन्यथा आवेदन अमान्य ...