नई दिल्ली, जुलाई 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने शनिवार को कार्यकारी परिषद की बैठक में स्पष्ट किया कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 के तहत शुरू हो रहे स्नातक के चौथे वर्ष के लिए विश्वविद्यालय पूरी तरह से तैयार है। उन्होंने कहा कि जिन कॉलेजों में चौथे वर्ष की कक्षाओं के लिए संसाधनों की कमी है, वहां समाधान की दिशा में ठोस कदम उठाए जा रहे हैं। कुलपति ने बताया कि अनुमानित 60 प्रतिशत छात्र चौथे वर्ष में प्रवेश लेंगे। ऐसे में जिन कॉलेजों में शिक्षकों की कमी है, वहां अतिथि शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही नियमित शिक्षक अपने संस्थान या अन्य कॉलेजों में अतिरिक्त कक्षाएं लेंगे। हालांकि, उन्होंने यह स्पष्ट किया कि चौथे वर्ष की पढ़ाई केवल नियमित शिक्षक ही कराएंगे। अतिथि शिक्षक सिर्फ जूनियर कक्षा...