नई दिल्ली, जून 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स (डीएसई) से जुड़े चार लोगों को भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नई आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) में स्थान मिला है। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने इस पर खुशी जताते हुए कहा कि डीयू और डीएसई के लिए यह गौरव का क्षण है। कुलपति ने कहा कि यह प्रतिष्ठित अर्थशास्त्री देश की आर्थिक नीतियों के निर्माण में अहम योगदान देंगे। उन्होंने कहा कि डीयू डीएसई परिवार के ये चारों सदस्य भारतीय अर्थव्यवस्था का व्यापक और विविध ज्ञान रखते हैं। दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स एवं दिल्ली स्कूल ऑफ पब्लिक पॉलिसी एंड गवर्नेंस के निदेशक प्रो. राम सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री की नई आर्थिक सलाहकार परिषद (ईएसी-पीएम) के नवनियुक्त चेयरमैन प्रोफेसर एस. महेंद्र देव डीएसई के पू...