नई दिल्ली, अगस्त 31 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। शिक्षक संगठन फोरम ऑफ एकेडमिक्स फॉर सोशल जस्टिस ने दिल्ली विश्वविद्यालयों में शैक्षिक व गैर-शैक्षिक कर्मचारियों के लिए आवासीय फ्लैट बनाने की मांग की है। संगठन के चेयरमैन डॉ. हंसराज सुमन ने मुख्यमंत्री और शिक्षा मंत्री को पत्र लिखकर कहा है कि डीयू से संबद्ध व दिल्ली सरकार से वित्तपोषित 16 कॉलेजों व पूर्ण वित्त पोषित 12 कॉलेजों में आवासीय फ्लैट बनाए जाने चाहिए। उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार के इन कॉलेजों के परिसर में अतिरिक्त भूमि खाली पड़ी है, जिसका उपयोग कॉलेज द्वारा नहीं किया जा रहा है। अगर इस भूमि पर शिक्षकों व कर्मचारियों के रहने के लिए आवासीय फ्लैट बना दिए जाएं तो इससे कॉलेज को भी लाभ होगा और शिक्षक व गैर शिक्षक कर्मचारियों को कॉलेज पहुंचने के लिए लंबी दूरी तय नहीं करनी पड़ेगी। इससे समय की बचत ...