नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में एमफिल कर चुके 32 साल के एक आदमी को दिल्ली के मॉडल टाउन इलाके में जूलरी की दो दुकानों में हुई डकैती के मामले में गिरफ्तार किया गया है। अधिकारियों ने रविवार को बताया कि आरोपी दीप शुभम बिहार के सीतामढ़ी का रहने वाला है। वर्तमान में वह हरियाणा के सोहना में रह रहा है। वह डकैती के दो मामलों में घोषित अपराधी है। क्राइम ब्रांच के डीसीपी हर्ष इंदौरा ने बताया कि शुभम को शनिवार को सोहना के हरि नगर इलाके से गिरफ्तार किया गया। आरोपी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी से केमिस्ट्री में बीएससी (ऑनर्स), एमएससी और एमफिल की पढ़ाई पूरी की है। कुछ समय के लिए उसने विशाखापत्तनम में कानून की पढ़ाई भी की है। अधिकारी ने कहा कि 2021 में उसने और उसके साथियों ने गुजरांवाला इलाके में जूलरी की दुकानों पर दो डकैतियों को ...