नई दिल्ली, नवम्बर 20 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) ने गुरुवार को शिक्षकों की सुरक्षा, सम्मान और न्यायपूर्ण सेवा शर्तों को लेकर कुलपति कार्यालय के बाहर धरना दिया। विभिन्न कॉलेजों और विश्वविद्यालयों के हजारों शिक्षक इस प्रदर्शन में शामिल हुए और डूटा की मांगों का समर्थन किया। धरने को संबोधित करते हुए डूटा अध्यक्ष प्रो.वी.एस. नेगी ने कहा कि शिक्षकों की गरिमा और सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि नई शिक्षा नीति (एनईपी) से जुड़े यूजीसीएफ ढांचे की तुरंत समीक्षा जरूरी है,क्योंकि इसके गलत क्रियान्वयन का असर शिक्षकों और छात्रों दोनों पर पड़ रहा है। उन्होंने पीएचडी/एमफिल इंक्रीमेंट और पिछली सेवा को जोड़ने जैसे मुद्दों को भी बेहद अहम बताया। डूटा सचिव प्रो. बिमलेन्दु तिर्थंकर ने पदोन्नति मे...