नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए सीट आवंटन और प्रवेश की तिथियां घोषित कर दी हैं। छात्रों को इसमें भी मिड एंट्री के माध्यम से दाखिला दिया जाएगा। यह प्रक्रिया तीन चरणों में संपन्न होगी, जिसमें प्रत्येक चरण के बाद छात्रों को आवंटित सीट स्वीकार करने, सत्यापन कराने और शुल्क जमा करने के लिए निर्धारित समय दिया गया है। मंगलवार शाम को यूजी पोर्टल खुलने के साथ ही इसकी दाखिला प्रक्रिया शुरू हो गई थी। इसमें पहले चरण में सीट आवंटन की अंतिम तिथि 20 जून तक है। डीयू में बीटेक कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग, बीटेक इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन इंजीनियरिंग और बीटेक इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में प्रवेश दिया जाता है। इन प्रोग्रामों में प्रवेश जेईई (मेन्स) पेप...