नई दिल्ली, जुलाई 15 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय में परास्नातक (पीजी) पाठ्यक्रमों के लिए पहला स्पॉट राउंड 18 जुलाई से शुरू होगा। विश्वविद्यालय 18 जुलाई को रिक्त सीटों की घोषणा करेगा और 18 से 20 जुलाई तक छात्र आवेदन कर सकेंगे। पहली स्पॉट अलॉटमेंट सूची 22 जुलाई को जारी की जाएगी। आवंटित सीटें स्वीकार करने की अंतिम तिथि 24 जुलाई और शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 26 जुलाई तय की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...