नई दिल्ली, मई 17 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 के लिए परास्नातक (पीजी) और बीटेक पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू कर दी है। पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण शुक्रवार, 16 मई की देर रात से शुरू हुआ है, जबकि बीटेक के लिए पंजीकरण शनिवार, 17 मई से शुरू हुआ। दोनों ही कोर्स में पंजीकरण की अंतिम तिथि 6 जून रात 11:59 बजे निर्धारित की गई है। डीयू की ओर से जारी जानकारी में कहा गया है कि पीजी पाठ्यक्रमों में प्रवेश सीयूईटी (पीजी)-2025 में प्राप्त अंकों के आधार पर ही दिया जाएगा। उम्मीदवारों को पीजी बुलेटिन ऑफ इन्फॉर्मेशन 2025-26 में प्रकाशित पात्रता मानदंड के अनुसार आवंटन किया जाएगा। ज्ञात हो कि परास्नातक के कुल 77 विषयों में लगभग 15 हजार सीटों पर दाखिला होगा। डीयू से स्नातक करने...