नई दिल्ली, फरवरी 25 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता डीयू में परीक्षा मूल्यांकन शुल्क दरों की समीक्षा, बढ़ोतरी की सिफारिश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा मूल्यांकन सहित अन्य दरों में बढोतरी की तैयारी है। डीयू द्वारा गठित समिति के बाद पुरानी दरों की समीक्षा कर नई दर लागू करने का सुझाव दिया है। दिल्ली विश्वविद्यालय की वित्त समिति द्वारा परीक्षा मूल्यांकन और पुनर्मूल्यांकन शुल्क की समीक्षा के लिए गठित समिति की बैठक में दिए गए सुझावों को 27 फरवरी को डीयू में आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में लागू करने पर मुहर लग सकती है। बताया जा रहा है यह दरें लंबे समय से लंबित हैं। समिति ने उल्लेख किया कि परीक्षा आयोजन से जुड़े शिक्षकों और गैर-शिक्षण कर्मचारियों की पारिश्रमिक दरों में पिछली बार 2017 में संशोधन किया गया था। हालांक...