नई दिल्ली, अप्रैल 14 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में परीक्षा परिणाम आने के बाद छात्रों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। डीयू के छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने इस मामले में कुलपति से शिकायत की है। रौनक का कहना है कि आए दिन छात्रों की शिकायतें हमारे पास आ रही हैं। अब तो शिक्षक भी इस मामले को लगातार उठा रहे हैं। कई छात्रों ने हमने कहा है कि उन्होंने परीक्षा दी थी लेकिन उनको अनुपस्थित दिखाया जा रहा है। यही नहीं परीक्षा परिणाम में भी गड़बड़ी हुई है। हम जल्द ही इस मामले को परीक्षा शाखा के समक्ष उठाएंगे। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ सचिव मित्रविंदा करनवाल ने बताया कि कई छात्राओं के अनुत्तीर्ण होने का मामला भी सामने आया है। कुछ छात्रों के तो अंक भी गलत चढ़ा दिए गए हैं। परीक्षा देने वाले छात्रों के अंकों में गड़बड़ी...