नई दिल्ली, दिसम्बर 11 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने छात्रों के मानसिक स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए डीन छात्र कल्याण कार्यालय में मनोवैज्ञानिक की नियमित परामर्श सेवा शुरू की है। विश्वविद्यालय प्रशासन ने बताया कि यह सुविधा पूरी तरह निःशुल्क है और किसी भी छात्र को बिना पूर्व अनुमति सीधा आकर परामर्श लेने की अनुमति है। डीन छात्र कल्याण कार्यालय ने परामर्श समय की जानकारी भी जारी की है। सोमवार और बुधवार को यह सेवा प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक उपलब्ध रहेगी, जबकि मंगलवार और शुक्रवार को मनोवैज्ञानिक दोपहर 2 बजे से 4 बजे तक छात्रों से मिलेंगे। परामर्श कक्ष उत्तर परिसर स्थित कॉन्फ्रेंस सेंटर की पहली मंजिल पर कक्ष संख्या 15 में बनाया गया है। एक अधिकारी ने बताया कि बढ़ते शैक्षणिक दबाव, व्यक्तिगत चुनौतियों और प्रतिस्पर्धा...