नई दिल्ली, अगस्त 1 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में शुक्रवार को स्नातक, परास्नातक के छात्रों के नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत हो गई। हालांकि छात्रों की भीड़, कॉलेजों में जश्न और अभिभावकों की भीड़ इस बार कैंपस में कम दिखी। हालांकि कई अभिभावक अपनों बच्चों के साथ हॉस्टल आदि की समस्याओं से रूबरू होते दिखे। नई शिक्षा नीति के तहत चौथे वर्ष में प्रवेश लेने वाले छात्रों की संख्या भी इस बार कम रही। कॉलेजों ने आने वाले छात्रों के लिए हर तरह के प्रबंध किए थे। कॉलेजों में सुरक्षा के लिए चाक चौबंद व्यवस्था थी। नार्थ कैंपस के हर कॉलेज के बाहर पुलिस तैनात थी। यही नहीं कॉलेजों के बाहर एंटी रैगिंग का बोर्ड या पोस्टर लगा था। कॉलेजों के वरिष्ठ छात्र नए छात्रों की मदद और काउंसलिंग करते देखे गए। डीयू के मिरांडा हाउस कॉलेज में छात्राओं को स...