नई दिल्ली, नवम्बर 24 -- लगभग एक हजार रिक्त पद भरे जाएंगे अभिनव उपाध्याय नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षकों के करीब एक हजार रिक्त पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया अब तेज होने वाली है। दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेजों में रुकी नियुक्तियां अगले एक माह में शुरू होंगी। डीन ऑफ कॉलेजेज प्रो. बलराम पाणि के अनुसार आवेदन से लेकर नियुक्ति तक की पूरी प्रक्रिया दो माह में पूरी कर ली जाएगी। आवेदन प्रक्रिया एक माह के भीतर शुरू होने की तैयारी है। इसके साथ ही विश्वविद्यालय के अन्य कॉलेजों में हाल ही में पैदा हुए रिक्त पद भी भरे जाएंगे। सुलझ गया गवर्निंग बॉडी का मामला प्रो. पाणि ने बताया कि दिल्ली सरकार से जुड़े 12 कॉलेजों में गवर्निंग बॉडी गठन का विवाद भी सुलझ चुका है। पिछले कुछ वर्षों में इस मुद्दे को लेकर दिल्ली सरकार और विश्वविद्यालय के बी...