नई दिल्ली, फरवरी 25 -- डीयू ने कमेटी बनाने और 15 दिन में मुद्दों के समाधान का दिया आश्वासन: रौनक खत्री नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय नार्थ कैंपस में आर्ट फैकल्टी के बाहर छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री के नेतृत्व में बड़ी संख्या में छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्र संघ ने दो दिन पहले ही डीयू कुलपति के खिलाफ अपनी मांगों को प्रदर्शन की घोषणा की थी। छात्र डीयू प्रशासन मुर्दाबाद और कुलपति के खिलाफ नारा लगा रहे थे। प्रदर्शन को ध्यान में रखते हुए बड़ी संख्या में सुरक्षा बला यहां लगाए गए थे। छात्र संघ अध्यक्ष रौनक खत्री ने बताया कि हम बुनियादी जरूरतों की मांग कर रहे हैं। नार्थ कैंपस और साउथ कैंपस में 5-5 ई रिक्शा चलने, कॉलेजों में पानी सुविधा होने, हॉस्टल बनने और कॉलेजों में एसी लगवाने की मांग कर रहे हैं। हर कॉलेज में किसी न...