नई दिल्ली, जुलाई 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। डीयू में एमए पाठ्यक्रम से पाकिस्तान, इस्लाम और चीन से जुड़े पाठ हटाने को मंजूदी दे दी गई है। डीयू की शैक्षणिक मामलों की स्थायी समिति (स्टैंडिंग कमेटी) के सुझाव के बाद डीयू की विद्वत परिषद की बैठक में इसे हटाने पर मुहर लग गई। विद्वत परिषद की सदस्य नीलम ने बताया कि राजनीतिक विज्ञान विभाग द्वारा प्रस्तावित जिन चार वैकल्पिक पाठ्यक्रमों को हटाया गया है, उनमें इस्लाम और अंतरराष्ट्रीय संबंध, पाकिस्तान एंड द वर्ल्ड, चीन की समकालीन भूमिका और पाकिस्तान में राज्य और समाज शामिल हैं। इसे लेकर डीयू के अधिकारी का कहना है कि स्नातक की तरह परास्नातक पाठ्यक्रम में भी नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 लागू की जा रही है। उसे लेकर पाठ्यक्रमों में जरूरी बदलाव और संशोधन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि भारत के आसप...