रांची, सितम्बर 19 -- रांची। दिल्ली विश्वविद्यालय के छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) की ऐतिहासिक जीत पर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने कहा कि यह राष्ट्रीय विचारधारा की जीत है। विजयी छात्रों को बधाई देते हुए कहा कि डीयू के चार पदों में से अध्यक्ष सहित तीन पदों पर जीत यह बताता है कि देश की युवा शक्ति राष्ट्रवादी विचारों के साथ खड़ी है। कहा कि विद्यार्थी परिषद ही ऐसा छात्र संगठन है जो ज्ञान, शील, एकता के मूल मंत्र के साथ राष्ट्रीय विचारों को आगे बढ़ाते हुए शिक्षा परिवार की कल्पना करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...