नई दिल्ली, जुलाई 31 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता छात्र हित संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर 21 तारीख से चल रहे अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का अनिश्चितकालीन धरना ग्यारहवें दिन भी जारी रहा। दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र अधिकार एवं छात्रों की मूलभूत सुविधाओं में कमी को लेकर एबीवीपी धरने पर है। एबीवीपी ने पीजी पाठ्यक्रमों में एक कोर्स एक फीस, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली की स्थापना, दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों में आंतरिक शिकायत समिति का गठन और उसका सक्रिय संचालन तथा कॉलेजों में मनमानी फीस वृद्धि को वापस जैसी प्रमुख मांग को रखा था। जिसके पश्चात एबीवीपी के प्रदेश मंत्री सार्थक शर्मा ने कहा कि आज हमारे धरने का ग्यारहवां दिन है। दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन की यह चुप्पी केवल और केवल उसकी संवेदनहीनता को उजागर करती है । यह प्रशासन पूरे...