नई दिल्ली, जुलाई 21 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने स्नातक छात्रों के लिए उत्तीर्ण होने व पदोन्नति नियमों में पिछले साल हुए बड़े बदलाव को लागू कर दिया है। अब छात्रों को अगली कक्षा में पदोन्नति पाने के लिए कम से कम 28 क्रेडिट पास करने होंगे। पहले यह न्यूनतम सीमा 22 क्रेडिट थी। यह नया नियम राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अंतर्गत लागू की गई यूजीसीएफ 2022 के तहत लाया गया है और शैक्षणिक सत्र 2024-25 से प्रभावी होगा। डीयू की परीक्षा शाखा द्वारा 21 जुलाई को जारी अधिसूचना में बताया गया है कि यह निर्णय 12 जुलाई को हुई अकादमिक परिषद की बैठक और 27 जुलाई को हुई कार्यकारी परिषद की मंजूरी के बाद लिया गया है। अब छात्रों को पहले वर्ष के दोनों सेमेस्टर मिलाकर कुल 44 में से कम से कम 28 क्रेडिट पास करने होंगे, तभी वे अगले व...