नई दिल्ली, जुलाई 23 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और डीयू छात्र संघ का दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र हित संबंधित विभिन्न मांगों को लेकर शुरू किया गया अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन तीसरे दिन भी जारी रहा। बारिश में छात्र और कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ धरने पर अड़े हुए हैं। छात्रें का कहना है कि प्रशासन छात्रों की अनदेखी कर रहा है। ज्ञात हो कि दिल्ली विश्वविद्यालय में छात्र अधिकार एवं छात्रों की मूलभूत सुविधाओं में कमी को लेकर एबीवीपी ने सोमवार 21 जुलाई को 'छात्र अधिकार मार्च' निकाला था। एबीवीपी ने इस मार्च के माध्यम से दिल्ली विश्वविद्यालय प्रशासन के समक्ष पीजी पाठ्यक्रमों में एक कोर्स एक फीस, केंद्रीकृत हॉस्टल आवंटन प्रणाली की स्थापना, दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों...