नई दिल्ली, दिसम्बर 14 -- Delhi University News : देश की प्रतिष्ठित यूनिवर्सिटियों में गिने जाने वाले दिल्ली विश्वविद्यालय में शनिवार को सेमेस्टर परीक्षाओं के दौरान ऐसा हंगामा देखने को मिला, जिसने परीक्षा व्यवस्था की तैयारियों पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए। सवाल तब उठे जब 35 से ज्यादा विषयों के प्रश्नपत्र समय पर परीक्षा केंद्रों तक नहीं पहुंच सके, जिससे सैकड़ों छात्र घंटों तक असमंजस की स्थिति में बैठे रहे। यह परीक्षा सुबह 9:30 बजे शुरू होनी थी, लेकिन कई कॉलेजों में हालात ऐसे बने कि छात्र दो से चार घंटे तक इंतजार करते रहे। कई जगहों पर परीक्षा दोपहर करीब 12 बजे के बाद शुरू हो सकी, जबकि कुछ मामलों में परीक्षाएं पूरी तरह रद्द करनी पड़ीं। इस अव्यवस्था का सबसे ज्यादा असर अंडरग्रेजुएट छात्रों के डिसिप्लिन स्पेसिफिक इलेक्टिव (DSE) पेपरों पर पड़ा, खासत...