नई दिल्ली, दिसम्बर 17 -- नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय में विगत शनिवार को डीयू के विभिन्न् परीक्षा केंद्रों पर हुई परीक्षा में अव्यवस्था से सबक लेते हुए बुधवार को रिकार्ड 904 प्रश्नपत्रों की परीक्षा शांतिपूर्वक कराई। विश्वविद्यालय प्रशासन के अनुसार सभी परीक्षाएं निर्धारित समय पर शुरू हुईं और किसी भी केंद्र से अव्यवस्था, तकनीकी बाधा या प्रशासनिक समस्या की कोई सूचना नहीं मिली। डीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रोफेसर गुरप्रीत सिंह टुटेजा ने बताया कि बुधवार को आयोजित रिकार्ड 904 पेपरों के लिए विश्वविद्यालय के विभिन्न कॉलेजों और परीक्षा केंद्रों पर व्यापक इंतजाम किए गए थे। परीक्षा संचालन के दौरान प्रश्नपत्र वितरण, उपस्थिति प्रक्रिया और मूल्यांकन संबंधी व्यवस्थाएं सुचारु रूप से चलीं। सुरक्षा और निगरानी के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड और पर्यव...