नई दिल्ली, मई 28 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय ने स्नातक स्तर पर अंग्रेजी विषय के छठे सेमेस्टर के 'रिसर्च मेथडोलॉजी' पेपर की परीक्षा के लिए संशोधित कार्यक्रम जारी कर दिया है। यह परीक्षा नियमित और एनसीवेब (एनसीडब्ल्यूईबी) दोनों वर्गों के विद्यार्थियों के लिए लागू होगी। विश्वविद्यालय के परीक्षा शाखा द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार अब यह पेपर दो विकल्पी तिथियों 2 जून (सोमवार) और 21 जून (शनिवार), 2025 को आयोजित किया जाएगा। छात्र अपनी सहूलियत से किसी एक दिन का चयन कर सकते हैं। परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए विद्यार्थियों को निर्धारित प्रक्रिया का पालन करना अनिवार्य होगा। छात्रों को अपने 'रिसर्च पेपर' और 'रिसर्च प्रपोजल' परीक्षा वाले दिन सुबह 9:30 बजे से 10:30 बजे के बीच संबंधित शिक्षकों को जमा करना होगा। इसके पश्चात उन्ह...