नई दिल्ली, जनवरी 1 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के दक्षिण परिसर स्थित वित्त एवं व्यवसाय अर्थशास्त्र विभाग ने शैक्षणिक सत्र 2026-27 के लिए एमबीए (बिजनेस इकोनॉमिक्स) और एमबीए (फाइनेंस) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए अधिसूचना जारी कर दी है। यह दोनों पाठ्यक्रम दो वर्षीय पूर्णकालिक स्नातकोत्तर कार्यक्रम हैं और इनमें प्रवेश संयुक्त प्रक्रिया के तहत होगा। विभाग की ओर से जारी सूचना के अनुसार, इन दोनों एमबीए कार्यक्रमों में प्रवेश के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एडमिशन टेस्ट (कैट) में शामिल होना अनिवार्य होगा। कैट का आयोजन भारतीय प्रबंधन संस्थान (आईआईएम) करते हैं, हालांकि पाठ्यक्रम के चयन या संचालन में आईआईएम की कोई भूमिका नहीं होगी। प्रवेश के लिए कैट स्कोर के साथ-साथ अन्य निर्धारित मानदंडों के आधार पर अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट क...