नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता अंतरराष्ट्रीय सहयोग को प्रोत्साहन देने और दिल्ली विश्वविद्यालय को एक वैश्विक शैक्षणिक एवं सांस्कृतिक केंद्र के रूप में स्थापित करने का दृष्टिकोण ऐसे प्रभावशाली कार्यक्रमों के संचालन में अत्यंत प्रेरणादायक रहा है। उक्त बातें डीयू के कुलपति प्रो.योगेश सिंह ने उजबेकिस्तान के पर्यटन मंत्रालय के पर्यटन पेशेवरों के लिए आयोजित दस दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के समापन सत्र पर कही। उन्होंने कहा कि उनके अनुभवजन्य शिक्षा और अंतर-सांस्कृतिक संवाद पर बल ने विश्वविद्यालय की वैश्विक सहभागिता और क्षमता निर्माण की भूमिका को और सुदृढ़ किया है। डीयू के अंतरराष्ट्रीय संबंध के डीन प्रो.अनिल राय ने शिक्षा तथा पर्यटन के क्षेत्र में वैश्विक साझेदारी को बढ़ावा देने के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि ऐसे कार...