आजमगढ़, सितम्बर 20 -- आजमगढ़, संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की सभी महत्वपूर्ण पदों पर शानदार जीत पर नगर के अग्रसेन चौराहा पर शुक्रवार को अभाविप के कार्यकर्ताओं ने झंडा लेकर विजय उत्सव के रूप में जश्न मनाया। उन्होंने छात्रों के बीच मिठाई बांटकर इस ऐतिहासिक उपलब्धि को साझा किया। नगर मंत्री आदित्य गुप्ता ने कहा कि छात्र हितों की रक्षा, शिक्षा सुधार और राष्ट्रवाद के मूल्यों को आगे बढ़ाने के लिए अपने संकल्प को दोहराया। उन्होंने कहा कि डीयू के विद्यार्थियों ने इस चुनाव में स्पष्ट संदेश दे दिया है कि अब छात्र राजनीति को जातिगत आधार पर बांटकर अपनी रोटियां सेंकने वालों की कोई जगह नहीं है। इस मौके पर तहसील संयोजक मुदित सिंह, आदित्य गांधी, सत्यम राव, प्रियांशु गुप्ता, अमन, समर प्रताप सिंह, प्रीतम वर्म...