नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केएन काटजू मार्ग पुलिस ने सड़क दुर्घटना में अखबार हॉकर की मौत के मामले में आरोपी मामा-भांजे को गुरुवार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एसयूवी को भी जब्त कर लिया है, जिससे छात्र को टक्कर लगी थी। पुलिस ने बताया कि बुध विहार निवासी 19 वर्षीय रिशाल डीयू के एसओएल से बीए द्वितीय वर्ष का छात्र था। वह शनिवार सुबह अखबार का बंडल लेकर रोहिणी सेक्टर सात स्थित साईं बाबा मंदिर से रोहिणी सेक्टर 16 की तरफ जा रहा था। इसी दौरान किसी वाहन ने उसकी साइकिल को टक्कर मार दी। टक्कर से रिशाल उछल कर गिर गया जबकि उसकी साइकिल वाहन में फंस कर कुछ दूर चली गई थी। इस बाबत लापरवाही से मौत की धारा में मुकदमा दर्ज कर एसआई प्रेम की टीम ने जांच शुरू की। तीन सौ सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जांच टीम घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी...