नई दिल्ली, अगस्त 2 -- सुबह 8 बजे से रात 8 बजे तक कॉलेज खोलने का निर्देश नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय द्वारा स्नातक चौथे वर्ष में पहली बार प्रवेश लेने वाले छात्रों को पढ़ाई के लिए कॉलेजों की समय सीमा बढ़ाने का शिक्षकों ने विरोध किया है। डीयू ने अपने निर्देश में कहा है कि अब कॉलेजों को 12घंटे खोला जाए। इसे सुबह 8 बजे से लेकर रात 8 बजे तक खोला जाए। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत दिल्ली विश्वविद्यालय में चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम (यूजीसीएफ 2022) का चौथा वर्ष शैक्षणिक सत्र 2025-26 से लागू किया जा रहा है। डीयू ने एक बार फिर इस निर्णय को लेकर विश्वविद्यालय की कार्यकारी परिषद की 12 जुलाई को बैठक हुई, जिसमें कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश पारित किए गए हैं और उसे साझा किया है। जिसमें चौथे वर्ष के संचालन के लिए कॉलेजों क...