नई दिल्ली, जुलाई 5 -- नई दिल्ली, व.सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय के अधीनस्थ दिल्ली सरकार द्वारा वित्तपोषित 12 कॉलेज के कर्मचारियों ने वेतन में देरी की समस्या को लेकर मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता को पत्र लिखा है। कर्मचारियों का कहना है कि वेतन में देरी के कारण उन्हें आर्थिक संकट से गुजरना पड़ रहा है। उन्हें आवश्यक खर्च जैसे घर का किराया, स्कूल और विद्यालय शुल्क, चिकित्सा व्यय और दैनिक आवश्यकताओं को पूरा करने में कठिनाई हो रही है। दिल्ली यूनिवर्सिटी एंड कॉलेज लैबोरेट्री टेक्निकल स्टाफ एसोसिएशन के महासचिव महेंद्र सिंह रावत ने कहा कि वेतन अनुदान की राशि तत्काल जारी कर कर्मचारियों की आजीविका सुनिश्चित की जाए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...