नई दिल्ली, जून 26 -- दिल्ली यूनिवर्सिटी में एक बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है, क्योंकि यूनिवर्सिटी की सिलेबस कमेटी ने एमए पॉलिटिकल साइंस के सिलेबस से पाकिस्तान, चीन, इस्लाम और राजनीतिक हिंसा जैसे विषयों को हटाने की सिफारिश की है। इस फैसले ने शिक्षकों के बीच तीखी बहस छेड़ दी है, जो इसे राजनीतिक रूप से प्रेरित बता रहे हैं।क्या-क्या हटाने की बात? मंगलवार को डीयू की स्टैंडिंग कमेटी ऑन एकेडमिक मैटर्स की बैठक में कई कोर्स पर चर्चा हुई। स्टैंडिंग कमेटी की सदस्य डॉ. मोनमी सिन्हा ने बताया कि 'पाकिस्तान एंड द वर्ल्ड', 'चीन रोल इन कंटेम्परेरी वर्ल्ड', 'इस्लाम एंड इंटरनेशनल रिलेशंस', 'पाकिस्तान: स्टेट एंड सोसाइटी' और 'रिलीजियस नेशनलिज्म एंड पॉलिटिकल वायलेंस' जैसे कोर्स या तो पूरी तरह हटाए जाएंगे या इनमें बड़े बदलाव किए जाएंगे। इन कोर्स की जगह नए विष...