नई दिल्ली, मार्च 7 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ ने विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) के बाहर अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। शिक्षकों का कहना है कि यह प्रदर्शन यूजीसी द्वारा अतिरिक्त बढोतरी रोकने और वसूली संबंधी स्पष्टीकरण पत्र के विरोध में है। धरने को संबोधित करते हुए डूटा अध्यक्ष प्रो ए के भागी ने कहा कि एडवांस इंक्रीमेट स्पष्टीकरण पत्र को तुरंत प्रभाव से वापस लिया जाए। उन्होंने बताया कि पहले भी नवंबर 2017 में एमफिल और पीएचडी अग्रिम वेतन वृद्धि को रोकने के प्रयास किए गए थे लेकिन शिक्षकों के जबरदस्त विरोध के कारण यह संभव नहीं हुआ। ज्ञात हो कि स्थाई रूप से नियुक्त शिक्षकों को एमफिल और पीएचडी की उपाधि के लिए प्रोत्साहन के रूप में एडवांस इंक्रीमेट का प्रावधान चौथे वेतन आयोग में देना शुरू किया गया ...