नई दिल्ली, दिसम्बर 8 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय शिक्षक संघ (डूटा) के तत्वावधान में डीयू शिक्षकों ने सोमवार को जंतर-मंतर पर पर धरना दिया। धरना सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दिया । इस धरने का मुख्य उद्देश्य शिक्षक समुदाय को प्रभावित करने वाले लंबे समय से चले आ रहे मुद्दों पर शिक्षा मंत्रालय से तुरंत दखल देने की मांग की गई। ये शिक्षक संसद में लाए जा रहे उच्च शिक्षा आयोग बिल पर विचार करने के लिए सरकार से मांग की। इसके बाद डूटा अध्यक्ष प्रो.वी.एस.नेगी ने केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा, जिसमें इस बात पर जोर दिया गया कि न तो यूनिवर्सिटी और न ही उसके कॉलेजों के मूलभूत सुविधाओं को अपग्रेड करने या 25 फीसद ईडब्ल्यूएस सीटों के विस्तार से पैदा होने वाले अतिरिक्त शिक्षकों के पदों को बनाने के ...