नई दिल्ली, मई 24 -- दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू)में एक नया रोजगारोन्मुखी पाठ्यक्रम मास्टर इन टूरिज़्म मैनेजमेंट इसी सत्र से शुरू होने जा रहा है। पहले विद्वत परिषद और बाद में कार्यकारी परिषद की बैठक में इस कोर्स को मंजूरी मिलने के बाद यह कोर्स डीयू के डिपार्टमेंट ऑफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन के तहत इसी वर्ष से शुरू किया जाएगा। डिपार्टमेंट ऑफ कंटीन्यूइंग एजुकेशन के विभागाध्यक्ष प्रो. कुमार आशुतोष ने बताया कि इस कोर्स में कुल 50 सीट हैं और हम इस कोर्स को इसी सत्र से शुरू करने जा रहे हैं। इसके लिए जरूरी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई हैं। यह कोर्स राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) की भावना के अनुरूप तैयार किया गया है और इसका उद्देश्य युवाओं के लिए रोजगार के अवसर सृजित करना है। प्रो. आशुतोष ने बताया कि पर्यटन क्षेत्र में देशभर में अवसर तेजी से बढ़ रहे हैं। यह...