नई दिल्ली, जून 18 -- नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति विज्ञान के प्रोफेसर व डायरेक्टर ऑफ साउथ कैंपस श्रीप्रकाश सिंह को हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विश्वविद्यालय (एचएनबीजीयू) का नया कुलपति नियुक्त किया गया है। शिक्षण के अलावा विभिन्न प्रशासनिक पदों तीन दशक से लंबा अनुभव रखने वाले प्रो.श्रीप्रकाश सिंह ने बताया कि भगवान ने और सरकार ने हमें एक अच्छा अवसर दिया है। हम इसका सबके सहयोग से सदुपयोग करेंगे और विश्वविद्यालय को नई ऊंचाईयों पर ले जाएंगे। प्रो.सिंह के कुलपति बनने की सूचना जैसे डीयू परिसर में पहुंची शिक्षकों द्वारा बधाई का तांता लग गया। राजनीति विज्ञान विभाग के उनके कमरे में बड़ी संख्या में न केवल विभाग के बल्कि कॉलेजों के शिक्षक बधाई देने पहुंचे। डीयू में प्रशासनिक, अकादमिक सेवाओं के साथ नई शिक्षा नीत...