नई दिल्ली, अप्रैल 17 -- - कुलपति ने किया डीयू के दक्षिणी परिसर में मल्टीमीडिया स्टूडियो का उद्घाटन नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा है कि अगले वर्ष से डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग पत्रकारिता से एमए कोर्स करेगा। उक्त बातें उन्होंने डीयू के दक्षिणी परिसर में हिंदी विभाग द्वारा संचालित पत्रकारिता पाठ्यक्रम के विद्यार्थियों के लिए मल्टीमीडिया स्टूडियो के उद्घाटन अवसर पर कही। इस अवसर पर स्टूडियो टीम द्वारा पॉडकास्ट रिकॉर्डिंग के दौरान कुलपति प्रो योगेश सिंह ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति के रूप में अपनी तीन वर्ष की कार्यावधि के अंतर्गत ही उन्होंने आधारभूत संरचनाओं पर कार्य किया और लगभग 22 ऐसे प्रोजेक्ट्स हैं जो आज भी चल रहे हैं तथा आगे भी वह इन कार्यों को करने में पीछे नहीं ह...