नई दिल्ली, जुलाई 30 -- कॉलेजों में शुरू हुआ नए छात्रों का परिचय कार्यक्रम -मिरांडा हाउस में दीक्षारंभ का कार्यक्रम आज भी - आज कई कॉलेजों में होगा ओरिएंटेशन प्रोग्राम नई दिल्ली। प्रमुख संवाददाता दिल्ली विश्वविद्यालय का नया सत्र 1 अगस्त से शुरू होने जा रहा है। उससे पहले ही कई कॉलेजों में पहली आवंटन सूची के तहत दाखिला लेने वाले छात्रों के लिए कॉलेजों ने परिचय कार्यक्रम (इंडक्शन प्रोग्राम) शुरू किया। मिरांडा हाउस कॉलेज में बुधवार को विशेष परिचय कार्यक्रम दीक्षारंभ शुरू किया गया। यह गुरुवार को भी आयोजित किया जाएगा। कॉलेज की प्रिंसिपल प्रो.बिजयलक्ष्मी नंदा ने बताया कि हमने छात्राओं से पहले ही गूगल फार्म पर उनके आने की जानकारी ली थी। उसके हिसाब से हमने यहां इंतजाम भी किया था। यहां आई छात्राओं और उनके परिजनों को न केवल कैंपस घुमाया गया बल्कि यहां...