नई दिल्ली, जुलाई 16 -- नई दिल्ली।प्रमुख संवाददाता डीयू के कुलपति प्रोफेसर योगेश सिंह ने कला संकाय स्थित टैगोर भवन में नवीनीकरण के बाद तैयार हुए टैगोर हाल का उद्घाटन किया। इस अवसर पर कुलपति ने कहा कि समय के साथ ढांचागत सुविधाओं का बेहतर बनना जरूरी है। इसी उद्देश्य से विश्वविद्यालय ने कई प्रमुख सुविधाओं के नवीनीकरण का निर्णय लिया था। शंकरलाल हाल और टैगोर हाल का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि अन्य स्थानों पर कार्य प्रगति पर है। कुलपति ने कहा कि दिल्ली विश्वविद्यालय 103 वर्षों का प्रतिष्ठित संस्थान है। इसे नए स्वरूप में विकसित करना हम सबकी सामूहिक जिम्मेदारी है। हमें इसे सुंदर, सुसज्जित और सुव्यवस्थित बनाना है। इस अवसर पर कुलपति ने कला संकाय क्षेत्र में चल रहे निर्माण कार्यों का भी पैदल जाकर निरीक्षण किया। उन्होंने सड़कों, भवनों और लाइब्रेरी के ...