नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र. सं.। दिल्ली विश्वविद्यालय ने शिक्षण, अध्ययन और शोध से जुड़े लाखों विद्यार्थियों और हजारों अध्यापकों के लिए अपनी ई-लाइब्रेरी प्रणाली को और समृद्ध बना दिया है। ये लोग अब विश्वविद्यालय के डिजिटल लाइब्रेरी के 43 डेटाबेस में मौजूद 2,04,505 ई-पुस्तकें और 44 डिजिटल अभिलेखागार का प्रयोग कर सकते हैं। इसके साथ ही 'वन नेशन वन सब्सक्रिप्शन' (ओएनओएस) पहल के तहत 30 प्रकाशकों के 13,000 से अधिक ई-जर्नल्स भी विद्यार्थियों और शोधार्थियों के लिए सुलभ कराए गए हैं। विश्वविद्यालय की केंद्रीय लाइब्रेरी के पुस्तकालयाध्यक्ष प्रो. राजेश सिंह ने बताया कि ई-संसाधनों को 'ऑन-कैंपस' और 'ऑफ-कैंपस' दोनों तरीकों से उपयोग किया जा सकता है। ऑन-कैंपस उपयोग के लिए विश्वविद्यालय की वेबसाइट www.duls.du.ac.in या ई-पुस्तक पोर्टल eb.du.ac.in ...
Click here to read full article from source
To read the full article or to get the complete feed from this publication, please
Contact Us.