नई दिल्ली, अप्रैल 22 -- - इस साल लगभग एक हजार नकलची डीयू ने पकड़ा नई दिल्ली। अभिनव उपाध्याय दिल्ली विश्वविद्यालय में शिक्षा व्यवस्था को पारदर्शी और निष्पक्ष बनाए रखने के तमाम प्रयासों के बावजूद, परीक्षाओं में नकल का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बार की परीक्षा में लगभग 1000 नकलची पकड़े गए, जिनमें से 20 प्रतिशत से अधिक ने हाईटेक यानी स्मार्ट तरीकों से नकल करने की कोशिश की। इन छात्रों ने स्मार्ट वॉच, ब्लूटूथ ईयर बड्स, मोबाइल फोन और यहां तक कि 'मैजिक पेन जैसे आधुनिक उपकरणों का इस्तेमाल किया। यही नहीं छात्र चैटजीटीपी सहित तमाम एआई टूल का भी उपयोग कर रहे हैं। परीक्षा शाखा के एक अधिकारी ने बताया कि इस साल जो नकल के केस सामने आए हैं, उनमें अधिकांश जानबूझकर और सुनियोजित थे। कई मामलों में छात्रों को नकल के दंड की पूरी जानकारी थी और उन्हों...