मैनपुरी, जुलाई 31 -- प्रतापगढ़ से रोडवेज बस में सवार होकर दिल्ली जा रही डीयू की छात्रा के साथ भोगांव के ढाबे पर छेड़छाड़ की गई। छात्रा ने शोर मचाया तो लोग दौड़ पड़े। छेड़छाड़ कर रहे चार युवकों में से दो युवकों को पकड़ लिया गया। सूचना पाकर पुलिस पहुंच गई। पुलिस दोनों ही युवकों को कोतवाली ले आयी। छात्रा की ओर से चार युवकों के खिलाफ तहरीर दी गई, जिसके आधार पर मामला दर्ज किया गया है। छात्रा को प्रतापगढ़ रवाना कर दिया गया है। घटना ने भोगांव क्षेत्र में चल रहे ढाबों पर महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं। प्रतापगढ़ से दिल्ली जा रही रोडवेज बस संख्या यूपी 76 जेटी 6764 में सवार होकर प्रतापगढ़ के लालगंज थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी छात्रा दिल्ली विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने जा रही थी। बुधवार की रात 10 बजे रोडवेज बस भोगांव के जीटी रोड ...